RCET0F: Rajasthan CET Course

Malay Barupal · June 24, 2021

Rajasthan CET Course: It is a premium quality free RCET course on a first-come-first-served basis. Enroll yourself in the course and book your seat today.

कार्मिक विभाग (राजस्थान सरकार) के 23 जून 2021 दिनांकित आदेश के अनुसार राज्य की सभी अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवाओं के गैर तकनीकी (Non Technical) पदों पर भर्ती के लिए एक ‘समान पात्रता परीक्षा’ (CET) आयोजित की जाएगी। इस (CET) परीक्षा का आयोजन ‘राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड’ (RSSB) द्वारा प्रति वर्ष एक बार करवाया जाएगा।

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा (CET) आयोजित करने के पश्चात् सभी अभ्यर्थियों के अंकों को सार्वजनिक किया जाएगा। किसी पद विशेष की भर्ती के समय इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। इस प्रकार CET में अधिक अंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थी अलग-अलग भर्ती में अधिक पदों हेतु आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे तथा कम अंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थी कम पदों हेतु आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे।

‘समान पात्रता परीक्षा’ में अर्जित अंकों के आधार पर कोई अभ्यर्थी तीन वर्ष तक किसी भर्ती के अंतर्गत संबंधित पदों के लिए आवेदन हेतु पात्र माना जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी अपनी रैंकिंग/अंक सुधार हेतु कितनी ही बार ‘CET’ में भाग ले सकता है। जिस अवसर में अधिकतम अंक अर्जित करेगा, उसे किसी पद के लिए आवेदन-पात्रता के निर्धारण हेतु गिना जाएगा।

इंककोर्स प्लेटफॉर्म पर RCET (Rajasthan CET) की आधारभूत तैयारी के लिए ‘पहले आओ पहले पाओ’ आधार पर free course आरंभ किया गया है। साइट पर Register कर अपनी सीट आज ही पक्की (book) कीजिए।

About Instructor

+1 enrolled
Not Enrolled

Course Includes

  • 1 Lesson